Chhattisgarh

गायत्री गोवर्धन सिंह कंवर (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बाकी मोंगरा) ग्रामवासियों संग पंहुची रायगढ़.. कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण के किए दर्शन..

गायत्री गोवर्धन सिंह कंवर (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बाकी मोंगरा) ग्रामवासियों संग पंहुची रायगढ़..

कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण के किए दर्शन..

कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री गोवर्धन सिंह कंवर बीते दिन रायगढ़ जिले के ग्राम कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबा के दर्शन करने पहुंची। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी साथ रहे। सभी ने अपने साथ साथ अपने घर परिवार और अपने क्षेत्र के मंगलकामना में लिए बाबा सत्यनारायण से आशिर्वाद लिया। आपको बता दें श्रीमती गायत्री गोवर्धन सिंह कंवर हर वर्ष अपने ग्राम वासियों को लेकर कहीं ना कहीं तीर्थ यात्रा पर दर्शन करवाने के लिए जाती हैं।