ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूज

Korba News: परिजनों की फटकार से आहत 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार सदमे में

कोरबा : 11वीं कक्षा की छात्रा ने महज इसलिए घर में फांसी लगाकर जान दे दी, क्योंकि परिजनों ने फटकार लगाई थी. घटना ने परिजनों को एक तरह से मानसिक तौर पर तोड़ दिया है, वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है.

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को 14,419 सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया सदस्यता रत्न सम्मान से सम्मानित

16 साल की अदिति सोलंकी जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में 11वीं की छात्रा थी, और उसके पिता अजय पाल सिंह ठेकेदार हैं. संयुक्त परिवार में बालको कर्मी बड़े पिता के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. बताए अनुसार, अदिति और उसके परिजनों के बीच रात में स्कूल जाने को लेकर कहासुनी हुई थी.

छात्रों को वितरित किए गए चेक — महतारी दुलारी योजना के अंतर्गत

सुबह अदिति की लाश पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई मिली.परिजनों ने पुलिस को बताया कि अदिति जिद्दी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी.अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसे लेकर परिजनों ने उसे समझाया भी था. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा ने घर पर सुसाइड किया है.