कोरबा – दुपहिया वाहनों की हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर कंपनी विश्व की नंबर वन कंपनी के रूप में अपना दमखम जमाए हुए, स्टाइलिश, दमदार और बेहतरीन माइलेज की वजह से ग्राहकों की पहली पसंद बनने वाली हीरो मोटोकॉप वाकई दुपहिया वाहनों में सबकी हीरो है ।
बीते दिन कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक स्थित के.बी. ऑटोमोबाइल को क्षेत्र की सर्वाधिक बिक्री और ग्राहकों को बेहतर सर्विस सेवा प्रदान करने के लिए हीरो मोटोकॉप कंपनी के सर्विस टेरिटरी अधिकारी द्वारा बेस्ट परफॉमेंस की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। केबी ऑटोमोबाइल के संचालक हाजी इरफान नूर आरबी ने इस सम्मान के लिए कंपनी औऱ अपने ग्राहकों का धन्यवाद औऱ आभार प्रेषित करते हुए यह भरोशा दिलाया है कि ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सर्विस देने के लिए वो हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। हम अपने पाठकों को बता दें की कुसमुंडा क्षेत्र में के बी ऑटोमोबाइल हीरो कंपनी की दुपहिया वाहनों की सर्वाधिक बिक्री करने वाली प्रतिष्ठान है जो निश्चित रूप से प्रतिष्ठान द्वारा बेहतर सेवा और पूरे विश्वास के साथ काम करने की उनकी सुदृण लगन ही है।