AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh में 9 पैसेंजर ट्रेनें आज से रद, लंबी दूरी की गाड़ियों के रूट बदले

Indian Railways : रेलवे ने 29 सितंबर गुरुवार से एक बार फिर नौ पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भाटापारा-हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बाक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। इस दौरान 26, 27 और 29 सितंबर को पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलवे की पूछताछ सेवा 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें।

देखिए रद होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
  • 26 सितंबर को बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद रहेगी।
  • 27 सितंबर को बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
  • 28 सितंबर को जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।
  • – 29 सितंबर को रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद रहेगी।
गीतांजलि और शिर्डी एक्सप्रेस देरी से चलेगी

26 सितंबर को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गीतांजलि एक्सप्रेस और हावड़ा-साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस को दो घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा। गंतव्य से पहले खत्म होने वाली ट्रेनों में 29 सितंबर को गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य दोनों तरफ से रद रहेगी।

Chhattisgarh में 9 पैसेंजर ट्रेनें आज से रद, लंबी दूरी की गाड़ियों के रूट बदले

चार ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन के लिए नान इंटरलाकिंग का काम हो रहा है। इसलिए चार एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

25 से 27 सितंबर तक पुरी से रवाना होने वाली पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी तरह 25 से 27 सितंबर तक योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगुड़ा रोड के रास्ते पुरी पहुंचेगी।

25 से 27 सितंबर तक दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सीनी-कांड्रा के रास्ते आरा पहुंचेगी। जबकि 24 से 26 सितंबर को आरा से रवाना होने वाली आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस व्हाया कांड्रा-सीनी के रास्ते दुर्ग पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *