
8 वीं अखिल भारतीय एनएमडीसी श्रमिक संगठन का अधिवेशन हैदराबाद में संपन्न…
रविन्द्र दास
जगदलपुर.inn24.अखिल भारतीय एनएमडीसी श्रमिक संगठन का 8 वाँ अधिवेशन हैदराबाद में संपन्न किया गया..
जिसमे मुख्य अतिथियों के रूप में ए आई टी यू सी के राष्ट्रीय महासचिव मैडम अमरजीत कौर और इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सिंह जी तथा एनएमडीसी पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री आर डी सी पी राव के तथा अतिथियों में छत्तीसगढ़ तेलांगना आंध्रप्रदेश के ए आई टी यू सी तथा इंटक के राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के प्रतिनिधि एवम एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से श्री मोहन राव एवम एस चटर्जी मौजूद थे जिसमे एनएमडीसी के बचेली किरंदुल नगरनार डोनीमलाई पल्लोंचा विशाखापत्तनम पन्ना रायपुर एवम हैदराबाद के अध्यक्ष सचिव के साथ डेलीगेट शामिल हुए पूरे अधिवेशन में नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा छाया रहा ..
सहमति बनी की हर हाल में नगरनार स्टील प्लांट को निजीकरण का विरोध किया जायेगा।अधिवेशन में एनएनएमडीसी वर्कर फेडरेशन के नए अध्यक्ष अमरजीत कौर एवम महासचिव में संजय सिंह को सर्व सम्मति से चुना गया।
अधिवेशन का संचालन राजेश संधु एवम आशीष यादव जी ने किया ।