Entertainmentमनोरजन

70 साल के बुढ़ापे में 20 की अनारकली पर आया दिल रचाई सरे आम शादी, देखे Viral Video, लोगो कहा- अक्सर अच्छी फसल कीड़े खा जाते है…

70 साल के बुढ़ापे में 20 की अनारकली पर आया दिल रचाई सरे आम शादी, देखे Viral Video, लोगो कहा- अक्सर अच्छी फसल कीड़े खा जाते है…। शादी के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को काफी मजेदार लगते हैं. कहा जाता है कि प्यार करने वाले उम्र की परवाह नहीं करते. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.





इस वीडियो में 70 साल के अंकल 20 साल की लड़की को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखकर लोगों को काफी हैरानी जता रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और दोनों एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. वहीं, आसपास काफी लोग नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-नवजवानो के लिए 80,000 रूपये का भारी Discount के साथ मार्केट में आग लगाने आ गया Samsung Galaxy का 5G पतला फोन लुक के आगे iphone भी पड़ा फीका

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @butterfly__mahi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद हैरानी जताई है. हालांकि, देखने से ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो एंटरटेनमेंट के लिहाजे से बनाया गया है. इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

70 साल के बुढ़ापे में 20 की अनारकली पर आया दिल रचाई सरे आम शादी, देखे Viral Video, लोगो कहा- अक्सर अच्छी फसल कीड़े खा जाते है…

Viral Video पर लोगो ने किये जमकर कमैंट्स-

वीडियो देखकर यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया. वहीं, इस वीडियो को देखकर लोग अपने सिंगल होने पर अफसोस जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रिटायरमेंट की उम्र में अंकल शादी कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘हम सिंगल लोगों में क्या कमी थी.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं…’

यह भी पढ़ें:-हसीनाओं को 200MP कैमरा क्वालिटी और 7800mAh बैटरी बैकअप से Impress करने indian बाजार में आ गया iPhone का बाप Nokia का Magic Max 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *