Chhattisgarh
67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन..हरियाणा ओवरऑल चैंपियन.
जगदलपुर Inn24 (रविन्द्र दास )स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI)द्वारा बस्तर संभाग में जगदलपुर के धरमपुरा स्थित क्रीड़ा खेल परिसर में 14 से 17 जनवरी तक 67 वीं राष्ट्रीय फेंशिंग अंडर 14 बालक बालिका शालेय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज समापन अवसर पर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक ने कहा कि इस 67वीं राष्ट्रीय फैशिंग अंडर 14 बालक बालिका शालेय प्रतियोगिता जोकि जगदलपुर के धरमपुरा स्थित क्रीड़ा खेल परिसर के मल्टीपरपस हॉल में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और पीटीआई शिक्षकों के उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 18 राज्यों के स्कूली छात्र लगभग 380 बालक बालिका और लगभग 80 कोच मैनेजर इस 67वीं राष्ट्रीय फेंसिंग शालेय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पहुंचे थे, वहीं क्रीड़ा परिसर में इनके खाने पीने का व्यवस्था मेस बनाकर किया गया है ,,इस आयोजन हेतु,शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं पीटीआई शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी!
Also Read:- 23 जनवरी को लॉन्च हो रहा Realme Note 50 सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज
इस चार दिवसीय अंडर 14 शालेय राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन बुधवार को धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में किया गया पूरे खेल आयोजन में हरियाणा का दबदबा रहा और ओवर ऑल चैंपियन हरियाणा बना..