Tech

5000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ 90Hz डिस्प्ले वाला Vivo G2 लॉन्च हुआ इसके फ़ीचर्स और क़ीमत जानिये

5000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ 90Hz डिस्प्ले वाला Vivo G2 लॉन्च हुआ इसके फ़ीचर्स और क़ीमत जानिये Vivo ने अपनी G सीरीज के पहले स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया है। Vivo G2 में 6.56 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।




यह Android 13 आधारित Origin OS 3 पर रन करता है। फोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया है जो रियर में मेन कैमरा के रूप में मौजूद है। फ्रंट में यह 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी व साइड फिंगरप्रिंट

स्मार्टफोन मेकर ने 5,000mAh बैटरी दी है जिसके साथ में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। इसमें डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक की कनेक्टिविटी है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

यह भी पढ़े : iPhone की लंका लगाने 200MP के ड्रोन कैमरा और Sony सेंसर के साथ आ गया Vivo का X80 Pro+ 5G फ़ोन जानिए एक्स्ट्रा प्रो फीचर्स 

कीमत बजट में फ़ोन

बात इसकी कीमत के करे तो आपके बजट का फ़ोन है, 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1199 युआन लगभग 14,000 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1499 युआन लगभग 17,700 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1599 युआन (लगभग 18,800 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1899 युआन लगभग 22,500 रुपये में आता है।

यह भी पढ़े : OPPO और Redmi में से देखिये कोन है मिडिल क्लास बजट का बादशाह, एक के पास है OPPO Reno 11 तो दूसरे के पास Redmi Note 13 Pro+

प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसिंग के लिए Dimensity 6020 चिपसेट मौजूद है जिसे 8 जीबी तक LPDDR4x RAM की पेअरिंग मिली है। स्टोरेज स्पेस की बात करें तो यह 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया है जिसकी मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़े : 108MP का ड्रोन कैमरा सेटअप और 5500mAH की फर्राटेदार बैटरी वाला Redmi के इस 5G स्मार्टफोन ने इंडियन मार्केट से OPPO VIVO को किया आउट, कीमत ?

फोन में डिस्प्ले के अंदर कंपनी ने टियरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया है। नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। 6.56 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह Android 13 आधारित Origin OS 3 पर रन करता है। रियर में फोन सिंगल 13 मेगापिक्सल कैमरा कैरी करता है जिसके साथ में कंपनी ने LED फ्लैश को भी जगह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *