33KM माइलेज के साथ इंडियन मार्केट में आ गयी सस्ती सुन्दर चार्मिंग लुक वाली Alto K10 फीचर्स में उड़ाई Swift की हवा
33KM माइलेज के साथ इंडियन मार्केट में आ गयी सस्ती सुन्दर चार्मिंग लुक वाली Alto K10 फीचर्स में उड़ाई Swift की हवा। गर्मी हो, सर्दी या बारिश, हर तरह का मौसम मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए सिरदर्दी का कारण बना रहता है. मोटरसाइकिल में कोई प्रोटेक्शन नहीं होता, इस वजह से राइडर पर सीधे मौसम की मार पड़ती है. खराब मौसम में तो बाइक से कहीं निकलना भी काफी चुनौती भरा होता है.
ऐसे में एक किफायती कार भी आपकी कई परेशानियों का समाधान कर सकती है. अब एक कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइये जानते हैं आपके लिए क्या है जबरदस्त प्लान.
Also read this:-Nexon की बत्ती बुझाने आ गयी मिडिल क्लास फैमिली के लिए Tata की Punch इन मॉडल्स की कीमत हुए सस्ती जाने पॉपुलर SUVs धाकड़ फीचर्स और लुक
मारुति सुजुकी कम बजट वालों के लिए नई ऑल्टो K10 को बेच रही है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक जाती है. अगर आपका बजट कम है तो आप इसके बेस मॉडल को खरीद सकते हैं. इसके साथ कुछ जरूरी फीचर्स भी मिल जाएंगे. बाकी फीचर्स बाद में भी आफ्टर मार्केट इंस्टॉल करवा सकते हैं. यह कार आपको गर्मी, सर्दी और बरसात तीनों मौसम से बचाएगी.
Alto K10 new look 2024 बाइक EMI प्लान्स
खास बात तो ये है कि इस कार की EMI एक मोटरसाइकिल जितनी बनती है. अगर आप करीब 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की किस्त 5,000 रुपये के आसपास हो जाएगी.
Alto K10 new look 2024 चार वेरिएंट्स
इतनी आसान किस्त आप आसानी से भर सकते हैं. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. सीएनजी वर्जन VXi मॉडल के साथ खरीद सकते हैं. टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स हैं.
Alto K10 new look 2024 इंजन
ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है. यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी देखने को मिल जाता है. इस फ्यूल एफिसिएंट इंजन से आपको 24 से लेकर 33 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकती है.
Also read this:-DSLR और मिरर्लेस कैमरा क्वालिटी के साथ Upcoming iPhone 16 जल्द लुक और फीचर्स से मचाएगा तबाही जाने कीमत