Tech

3,299 रुपये में फोल्डिंग फ़ोन खरीदने का सपना पूरा करने iPhone वाले लुक में आ रहा BlackZone BZ Fold फ़ोन जाने फीचर्स

क्या आप भी Apple के फोल्डिंग iPhone का इंतजार कर रहे हैं? वैसे तो ऐपल ने अपने फोल्डिंग फोन की लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मार्केट में कई ऐसे फोन बिक रहे हैं, जो ऐपल की कॉपी लगते हैं. ऐसा ही एक फोल्डिंग फोन भारतीय बाजार में भी बिक रहा है.




BlackZone नाम की एक कंपनी ने मार्केट में ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे आप 4 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसका कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक iPhone 15 Pro से प्रेरित दिखता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें:-फीचर्स में Ertiga का धुआँ निकालने लक्ज़री लुक के साथ ग्राहकों की आँखें चकाचौंध करने आ गयी Indian मार्केट में KIA की Carens 7-सीटर कार 

BlackZone BZ Fold फ़ोन फीचर्स 

इस हैंडसेट का नाम BlackZone BZ Fold है, जो एक फीचर फोन है. यानी इसमें आपको स्मार्टफोन वाली टच स्क्रीन और दूसरे फीचर्स नहीं मिलेंगे. हां, फोन पीछे से iPhone के प्रो मॉडल जैसा ही लगता है. इसमें डुअल स्क्रीन मिलती है. फोन की मेन स्क्रीन 2.4-inch की है

BlackZone BZ Fold फ़ोन डिस्प्ले 

हैंडसेट के रियर साइड में एक छोटा डिस्प्ले मिलता है, जिसकी मदद से कॉल रिसीव कर सकते हैं और सॉन्ग चेंग कर पाएंगे. ये फोन टाइप- सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 32GB तक मेमोरी एक्सपेंड करने का ऑप्शन मिलता है.

BlackZone BZ Fold फ़ोन कैमरा क्वालिटी 

इसके अलावा फोन में ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, FM रेडियो और MP3/MP4 प्लेयर मिलता है. डिवाइस इन-बिल्ट टॉर्च के साथ आता है. कंपनी 2MP का रियर कैमरा भी ऑफर करती है, जो फोटोज और वीडियो दोनों ही क्लिक कर सकता है. हां, फोटोज में रियर कैमरा मॉड्यूल ट्रिपल कैमरा जैसा लगता है.

BlackZone BZ Fold कीमत 

कीमत की बात करें, तो ये फोन 3299 रुपये की कीमत पर आता है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हालांकि, हमारी सलाह यही रहेगी कि आप इस तरह के किसी प्रोडक्ट को ना खरीदें. इससे बेहतर नोकिया का कोई फीचर फोन खरीद लें

यह भी पढ़ें:-340 किलो ट्रांसफार्मर पीठ पर लेकर पहाड़ चढ़ा यह शख्स वायरल वीडियो देख फटी की फटी रह जाएगी आपकी आँखे देखे Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *