मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, नैला–जांजगीर के स्थापना दिवस पर 30 दिवसीय सेवा कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ

जिला जांजगीर–चांपा : जिले की सक्रिय सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, नैला–जांजगीर ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर तीस दिवसीय सेवा एवं समाजकल्याण जनहित कार्यक्रमों का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रथम सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नहरिया बाबा के पास स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा हेतु व्हील चेयर भेंट की गई तथा मरीजों को फल वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया गया।
थाना जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बटनदार चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
डॉ लोकेंद्र कश्यप एवं स्टॉप डॉक्टरों का सम्मान की
कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के डॉ. लोकेंद्र कश्यप एवं वहां कार्यरत डॉक्टरों एवं स्टाफ का सम्मान भी किया गया। यह पहल न केवल मरीजों के लिए सहायक सिद्ध हुई, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है।
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम, मंच की उस निरंतर सेवा श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाई जाती है। यह आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जोन–4) अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि
“हर व्यक्ति को अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए। जब ऐसे प्रयास सामूहिक रूप लेते हैं, तो समाज में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन संभव हो पाता है।”
उन्होंने आगे बताया कि जागृति शाखा आगामी 30 दिनों तक स्वास्थ्य, सेवा, सामाजिक जागरूकता और जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
इस कार्यक्रम में शाखा की प्रांतीय निर्देशक श्रीमतीसुनीता मोदी श्रीमती पूनम अग्रवाल, श्रीमतिकल्याड़ी भोपालपुरिया श्रीमती राधा अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती काजल अग्रवाम श्रीमती प्रिया सोनी, श्रीमतीपिंकी शर्मा सहित अनेक सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस पर इस प्रकार का सेवा भावपूर्ण आयोजन, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह संस्था निरंतर समाजहित, जनहित और मानवीय मूल्यों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है, जो निश्चित रूप से अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
— समाज सेवा की मिसाल, जागृति शाखा का यही संकल्पहै l





