Chhattisgarh

24 वीं शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन, बस्तर संभाग बना आल ओवर चैंपियन

 

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) बस्तर जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 24 वीं शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का आज धरमपुरा क्रीड़ा परिसर मे गरिमामय समापन हुआ..
प्रतियोगिता 8 सितम्बर से ग्यारह सितम्बर तक चार दिवसीय रहा ..
जिसमें मुख्य रूप से चार खेल कराटे, रग्बी, हेंडबाल, और फुटबाल मे बालक बालिका वर्ग से लगभग 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया..
राज्य के पांच संभाग से इस खेल प्रतियोगिता मे खिलाड़ी शामिल हुए,
जिसमे बस्तर संभाग का दबदबा रहा और बस्तर ओवर आल चैंपियन बना.. .. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर सफिरा साहू ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हे बधाई दी साथ ही जिनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नही रहा, उन्हें भी आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल ने बस्तर के खिला़ड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बधाई दी, साथ ही कार्यक्रम से जुड़े सभी शिक्षकों, पीटीआई, और कोच की सराहना किया,  कार्यक्रम मे वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र पांडे, स्काउट आयुक्त संजय पांडे,यशवर्धन राव नरसिंह राव,जिला समन्वयक अधिकारी अखिलेश मिश्रा, ए बीओ भारती देवांगन,संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक,पीटीआई ,शिक्षक गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *