Tech

200MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लांच हुए बेहद खास 5G स्मार्टफोन्स फीचर्स और चार्मिंग लुक से मिलेंगे लोगो को झटके

200MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लांच हुए बेहद खास 5G स्मार्टफोन्स फीचर्स और चार्मिंग लुक से मिलेंगे लोगो को झटके। अब से करीब 30 घंटे बाद भारत में 5 नए स्मार्टफन लॉन्च होंगे. कल दोपहर 12 बजे रेडमी और वीवो अपनी नई सीरीज लॉन्च करने वाले हैं. रेडमी बाजार में Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करेगी तो वहीं, वीवो, Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करेगी जिसके तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. अगर आप नए साल में नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप इनमें से कोई एक स्मार्टफोन अपने लिए चुन सकते हैं.



Redmi Note 13 Smartphone series 2024

इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus शामिल है. तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हो चुकी है. कंपनी Redmi Note 13 5G को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें 6/128GB, 8/2568GB और 12/256GB है. स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये होगी. Redmi Note 13 Pro 5G को कंपनी 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च जिसमें 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB है. फोन की कीमत क्रमश: 28,999 रुपये, 30,999 रुपये और 32,999 रुपये होगी.

Also read this :-Bajaj की नई Electric Scooter Bajaj Chetak EV इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानिए

Redmi Note 13 Pro Plus 5G की बात करें तो इसे भी कंपनी 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी जिसमें 8/256GB, 12/256GB और 12/512GB है. मोबाइल की कीमत क्रमश: 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 37,999 रुपये होगी. ध्यान दें, ये स्मार्टफोन्स के बॉक्स प्राइस हैं. यानि लॉन्च प्राइस इनसे कम हो सकता है.

200MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लांच हुए बेहद खास 5G स्मार्टफोन्स फीचर्स और चार्मिंग लुक से मिलेंगे लोगो को झटके

स्पेक्स की बात करें तो Redmi Note 13 5G में आपको 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर Mali-G57 MC2 GPU के साथ मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 108+8+2MP का कैमरा मिल सकता है. Redmi Note 13 Pro 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 7th जेन 2 SOC का सपोर्ट दे सकती है. वहीं प्रो प्लस में आपको Mediatek Dimensity 7200 Ultra का सपोर्ट मिल सकता है.

Vivo X100 Smartphone series 2024

ये सीरीज भी कल दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी जिसके तहत Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगा. प्रो मॉडल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP के 3 लेंस होंगे. मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 पर काम करेगा और इसमें वीवो V3 चिप का भी सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमें ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज शामिल है.

Vivo X100 Pro में 5400 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी ने दावा किया है ये फोन महज 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है.

Also read this :-Tata Tigor का पत्ता आउट करने आ गयी 2024 में Honda की नई लांच लक्सरी Amaze मॉडल कीमत सुन उड़ेगे होस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *