Automobile

20.37 Kmpl के शानदार माइलेज के साथ innova की बैंड बजाने घर ले आये मात्र 4.43 लाख़ में Renault की यह 7-सीटर SUV कार

20.37 Kmpl के शानदार माइलेज के साथ innova की बैंड बजाने घर ले आये मात्र 4.43 लाख़ में Renault की यह 7-सीटर SUV कार यदि आप भी वर्ष 2024 में एक बेहतरीन माइलेज देने वाली 5 लाख़ से भी कम के बजट में SUV गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको एक नजर Renault Captur गाड़ी के 1.5 Diesel Platine Mono वेरिएंट पर अवश्य नजर डालनी चाहिए क्योंकि इस गाड़ी से आपको 20.37 Kmpl का काफी शानदार माइलेज तो मिलता ही है। साथ ही इसमें आने वाला 1461 cc का इंजन काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है।




सबसे बड़ी बात तो यह है कि गाड़ी को आप आसानी से 4.43 लाख़ रुपए के बजट में खरीद कर घर ला सकते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दाम से काफी ज्यादा है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतने कम दाम पर खरीदने की पूरी प्रक्रिया।

यह भी पढ़े :-Railway CLW Bharti 2024: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, रेलवे CLW में निकली बिना परीक्षा सीधी भर्ती जानिए आवेदन की जानकारी

Renault Captur इंजन

Renault Captur गाड़ी के 1.5 Diesel Platine Mono वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 1461 cc का 4 सिलेंडर वाला धांसू डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 240 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 108.45 bhp की अधिकतम पावर पैदा करता है। यह एक 5 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Renault Captur माइलेज

बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 20.37 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज तो वही 15.5 Kmpl का सिटी माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इस गाड़ी में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार आप अधिकतम 50 लीटर तक डीजल भरवा सकते हैं।

Renault Captur गाड़ी के फीचर्स 

कारमेकर्स ने इस गाड़ी के अंदर कंफर्ट और कन्वीनियंस के फीचर्स देने में बिल्कुल भी कंजूसी नहीं की है। उसमें आपको पावर स्टीयरिंग, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रीयर रीडिंग लैंप, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।

Renault Captur 1.5 Diesel Platine Mono variants डिस्काउंट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें Renault Captur गाड़ी के 1.5 Diesel Platine Mono वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्काउंट क्यों कर दिया गया है और उसका प्रोडक्शन भी बंद हो चुका है। लेकिन यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह 13.25 लाख रूपए थी।

CarDekho website पर मिलेगी एकदम कम कीमत में 

लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 4.43 लाख रुपए में मिल जाएगी। दरअसल, यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको उसके फर्स्ट ओनर ने कारदेखो की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। उन्होंने अभी तक इस गाड़ी को कुल 27,428 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

Renault Captur 1.5 Diesel Platine Mono variants

अधिक जानकारी के लिए तथा गाड़ी को खरीदने के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको ओनर की कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगी उनसे आप इस गाड़ी का संपूर्ण विवरण प्राप्त करके इसे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :-फर्राटेदार माइलेज के साथ सिर्फ 6,945 रूपये मंथली EMI पर ले आये Toyota की नई लक्ज़री 7-सीटर कार प्रीमियम फीचर्स से लेस के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *