1st February: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, डालेंगे आप भी सीधा सीधा असर
जनवरी समाप्त होने को है ऐसे में आपको भी कई काम ऐसे है जो 31 जनवरी तक पूरे करने है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आज जानने कीे कोशिश करेंगेे की 31 जनवरी तक कौनसे काम है जो पूरे कर ही लेने है और एक फरवरी से नियमों का असर आप भी आने वाला है।
एनपीएस विड्रॉल नियम
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने जनवरी में सर्कुलर जारी कर कहा था की एनपीएस के तहत निवेश किए गए धन की आंशिक निकासी के लिए ग्राहक केवल पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं। यह नियम 1 फरवरी से लागू किया जाएगा।
फास्टैग केवाईसी
इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा है कि बिना केवाईसी वाले सभी फास्टैग को 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। 1 फरवरी को यूजर्स को यह तय करना होगा कि उनके फास्टैग के लिए केवाईसी पूरा हो चुका है।