जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास ) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम को लोकतंत्र की जीत कहा है , उन्होंने प्रधानमंत्री गृह मंत्री सहित तमाम भाजपा के शीर्ष नेताओं को इस बात की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में पहली बार ऐतिहासिक हैट्रिक विजय भाजपा को मिली है ,कांग्रेस के एंटी इनकंबेंसी और भ्रामक प्रचार को जनता ने नकारा और पुनः कमल पर विश्वास जताया है ,
वहीं कश्मीर के फैसले पर कहा 10 वर्षों के बाद चुनाव मे लोकतंत्र की जीत हुई है , भले ही चुनाव में हम सरकार बनाने की स्थिति नहीं पहुॅचे हैं , लेकिन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे , सबसे महत्वपूर्ण बात जम्मू-कश्मीर की जनता को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने फिरका परस्त अलगाववादी तत्वों देश विरोधी ताकतों को नकारा है , और लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर एक स्थाई सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई है ,इस चुनाव ने एक बार पुनः साबित किया है कि मोदी मैजिक पूरे देश में बरकरार है , विपक्षी पार्टियां कितनी हवा हवाई बातें कर ले लेकिन जनता जनार्दन का विश्वास बीजेपी के साथ है , प्रधानमंत्री मोदी के साथ है , यही बीजेपी की सबसे बड़ी जीत है ..