AAj Tak Ki khabarTrending News

100 रुपये का नोट जल्द होगा बंद, Rbi ने दी नयी गाईडलाईन, जाने पुरा अपडेट

100 रुपये का नोट जल्द होगा बंद, Rbi ने दी नयी गाईडलाईन, जाने पुरा अपडेट

100 रुपये का नोट जल्द होगा बंद, Rbi ने दी नयी गाईडलाईन, जाने पुरा अपडेट अब सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत तेजी से फेमस होता नजर आ रहा कि 100 रुपये के पुराने नोट अब बड़े ही जल्दी बंद होने जा रहे है। मार्केट में फेमस हुए दावे में भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देकर भी ये बताया जा रहा कि 31 मार्च, 2024 तक पुराने नोट चेंज करवा सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर यूजर  20 दिसंबर 2023 को एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि 100 रुपये के पुराने नोट जल्दी ही बंद होने जा रहे है।पोस्ट में 100 रुपये के पुराने नोट का एक फोटो भी शेयर किया गया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा की अब ये 100 रुपये का पुराना नोट जल्दी ही बंद होने जा रहा है। RBI ने नोट बदलवाने के लिए 31 मार्च 2024 आखिरी तारीख तय की है।

100 रुपये का नोट जल्द होगा बंद, Rbi ने दी नयी गाईडलाईन, जाने पुरा अपडेट

क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

जानकारी के मुताबित अब ये फेक्ट-चेक में ये फेमस हुआ दावा बिल्कुल गलत बताया जाता है। जिसमे सरकार या RBI की और से ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया जिसमें दावा किया जायेगा।  कि अब 100  रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले हैं। फेमस हुए अब ये दावे की जांच करने के लिए हमने गूगल पर उससे संबंधित खबरें सर्च कीं लेकिन ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली।

Fastag KYC Process आज ही निपटा लें ये फास्टैग केवाईसी का काम वरना इस तारीख से लगेगा जुर्माना जाने

 2018 का पोस्ट

RBI ने दी जानकारी के मुताबित अब सोशल मीडिया हैंडल पर भी कहीं इस और की कोई जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि 19 जुलाई, 2018 का एक पोस्ट RBI के X अकाउंट पर मौजूद भी हो चूका है। जिसमें 100 रुपये के नए नोट की फोटो भी पोस्ट का गए है। जिसमे साफ लिखा है कि पुराने नोट भी चलन में रहेंगे। RBI का बड़ा अपडेट 31 मार्च के बाद नहीं चलेगा 100 रुपये का ये पुराना नोट जाने खबरे फटाफट।

100 रुपये का नोट जल्द होगा बंद, Rbi ने दी नयी गाईडलाईन, जाने पुरा अपडेट

Also read:- Bal Ashirwad Yojana 2024: इन बच्चो को मोहन सरकार देगी हर महीने 5000 रुपये ऐसे करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *