10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया सहित सभी बातें

आज भी अधिकतर भारतीय युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही है। ऐसे में वे हमेशा वैकेंसी निकलने का इंतजार करते रहते हैं। अब रेलवे ने उन्हें नौकरी के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया है। दरअसल रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसका नोटिफिकेशन 18 जुलाई को जारी हुआ था। शनिवार (22 जुलाई) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। एप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के माध्यम से साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 1016 पदों पर भर्ती होगी। ये वैकेंसी जनरल डिपार्टमेंटल कांपिटीटिव एग्जाम (GDCE) कोटा के तहत भरी जाएंगी। असिस्टेंट लोको पायलट के 820, टेक्निशियन के 132 और जूनियर इंजीनियर के 64 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

ये हैं योग्य उम्मीदवार

इसके लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास कोई भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होना जरूरी है। उम्र 18 से 42 साल तय की गई है। इसमें पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। सफल कैंडिडेट को फाइनल डॉक्यूमेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा।

होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन की पोस्ट पर सैलरी लेवल 2 तथा जूनियर इंजीनियर पद के लिए सैलरी लेवल 6 के मुताबिक दी जाएगी।

यूं करें एप्लाई

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
– वहां जाकर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
– अब चाही गई सारी डीटेल्स भर दें।
– इसके बाद मांगे गए कागजात अपलोड कर दें।
– पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अंत में अपलोड करें।
– फॉर्म कम्प्लीट है और अब इसे सबमिट कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *