हाथियों के बाद कोरबा में अब बाघ की दस्तक, वन अमले ने जारी किया अलर्ट
सतपाल सिंह
हाथियों के बाद कोरबा में अब बाघ की दस्तक, वन अमले ने जारी किया अलर्ट
कोरबा – जिले में हाथियों की चहलकदमी से अभी राहत नहीं मिली है ऐसे ने अब बाघ की दस्तक से हर कोई सहमा हुआ है। विशालकाय हाथियों को तो दूर से देखा जा सकता है,उनके विशाल पद चिन्ह से हाथियों की मौजूदगी को भी जाना जा सकता है परंतु फुर्तीले और वन्य जीव प्राणियों में सबसे ख़तरनाक बाघ के दस्तक से डर का माहौल लाजमी है।
वन अमले द्वारा बाघ आ जाने से सतर्क एवं सावधान रहने हेतु मुनादी कराने के संबंध में तत्काल सूचना व निर्देश वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय चैतमा से जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि मरवाही वनमण्डल से एक बाघ विचरण करते हुये वनमण्डल कटघोरा के परिक्षेत्र पसान के जंगल में आने की सूचना प्राप्त हुई है। अतः समस्त परिक्षेत्र सहायक/परिसर रक्षक लोग अपने-अपने उप परिक्षेत्र एवं परिसर क्षेत्रों में सतत् भ्रमण करें तथा ग्राम पंचायतों के ग्रामों में सतर्क एवं सावधान रहने की मुनादी कराते हुये वीडियो चैतमा ग्रुप में शेयर करना सुनिश्चित करें।