Chhattisgarh

सहयोगियों के संग विधायक रेखचंद जैन ने गले लगकर मुस्लिम धर्मावलंबियों को दी ईद की बधाई..

 

रविंद्र दास
जगदलपुर। शनिवार सुबह संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने अपने सहयोगियों के साथ ईदगाह भाटा पहुंच मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकबाद दी। नमाज अदा कर बाहर निकले हजारों रोजेदारों को श्री जैन ने बधाई देते कहा कि हमारा बस्तर शांति और सौहार्द्र के लिए जाना जाता है जिसमें सर्व धर्मों एवं समाजों की प्रमुख भूमिका है, मुस्लिम समाज इनमें से एक है। इससे पूर्व सुबह ईदगाह भाटा के बाहर पहुंचकर उन्होने शीतल पेय समेत तमाम व्यवस्थाओं की कमान अपने साथी शुभचिंतकों व सहयोगियों के साथ संभाली। इस दौरान श्री जैन के साथ सदर हाजी हाशिम खान, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, वारिस रिजवी, जीशान कुरैशी, सत्तार अली, अमजद खान, अनवर खान, योगेश पानीग्राही, जावेद खान, सीमाब खान, महबूब खान, मुजीब खान, पार्षद इमरान खान, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, सुनीता सिंह, यशवंत ध्रुव, सुखराम नाग, दयाराम कश्यप, सूर्या पाणि, सुशील मौर्य, सैम्युअल नाथ, अब्दुल जमील, अकील खान, अब्दुल रशीद, अब्दुल सईद, रहमान, मोइन कुरैशी, मोइन अख्तर, अल्ताफ खान, जाहिद हुसैन, जफर अली, मो. रियाज खान, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, हरिशंकर ठाकुर, एस नीला, केसर चेरपा, माधुरी शर्मा, कनकदेई नाग, धर्मेंद्र चौहान, फैज़ल नवी, विकास राव, गौरव आयंगर, तुषाल काले आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *