Chhattisgarh

सर्व हिंदू समाज एवं बस्तर जिला धाकड़ क्षत्रीय समाज द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..

जगदलपुर – inn24 (रविंद्र दास) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के जन्म दिवस के अवसर पर सर्व हिंदू समाज एवं बस्तर जिला क्षत्रिय धाकड़ राजपूत समाज द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वीर सावरकर भवन में दिनांक 17 एवं 18 सितंबर को किया जाएगा !,सर्व हिंदू समाज के सचिव एल. ईश्वर राव एवं बस्तर जिला क्षत्रिय धाकड़ राजपूत समाज के अध्यक्ष योगेश ठाकुर ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि निःशल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा ,जिसमें विशाखापट्टनम आयुष्मान हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे ,मेगा कैंप में मरीजों को अग्रिम पंजीयन करना आवश्यक होगा, जिसके नंबर दिए गए हैं इन नंबरों पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है, आगे जानकारी देते हुए सर्व हिंदू समाज के सचिव एल ईश्वर राव ने बताया कि मेगा कैंप के साथ-साथ ही माननीय प्रधानमंत्री एवं लोकप्रिय विधायक किरण सिंह देव का जन्मदिवस उत्सव मनाया जाएगा ! ,आयोजन कर्ताओं ने बताया कि माननीय विधायक के स्वागत अवसर पर पारंपरिक बस्तर के लोक नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम होंगे और विभिन्न समाज के पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत किया जाएगा, आज माननीय विधायक किरण सिंह देव को मेगा कैंप के निमंत्रण हेतु सर्व हिंदू समाज के सदस्य विधायक कार्यालय पहुंचकर उन्हें निमंत्रण दिये, इससे पूर्व आयोजकों द्वारा सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी के द्वार पर निमंत्रण भेंट किया गया,,इस अवसर पर अशोक अरोरा ,रंजीत पांडये, सिकंदर ठाकुर, व्ही बालकृष्णन, आत्मा राम जोशी,एम. जयंत नायडू, पवन राजपुत,सुनील दास,हरिशंकर झा,संजय चौहान, केदार सिंह ठाकुर, कृष्णा परमार, विवेक जैन, शशिभूषण रथ, नरेंद्र पाणिग्राही, रविन्द्र दास पट्टजोशी,अभय दीक्षित, अजय पाल सिंह, डी . के. पराशर, मनीष तिवारी,काजल साहू,सन्नी गिल,शुभम शकुजा,धर्मेंद्र सिंग,भानुशंकर, ,नेत्रपाल,पवन राजपूत,सुशांत सिंह,उमाशंकर पोद्दार,हरिशंकर झा राजीव निगम एवं सहयोगी गण उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *