Chhattisgarh
एनटीपीसी सीपत में विराजे विघ्नहर्ता,पूरे विधि विधान से हो रही है पूजा अर्चना
दीपक वैष्णव
एनटीपीसी सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में जगमाडो तालाब के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी विराजमान हुए हैं। जिनकी पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। प्रथम पूजनीय भगवन गणेश के आगमन से सीपत क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। सामाजिक वातावरण पूरी तरह से भगवान गणेश की स्तुति में झूम रहा है। विघ्नहर्ता भगवान गणेश के पंडालों में अलग धूम देखने को मिल रही है। भगवान गणेश की पूजा व्यवस्था में कार्यकर्ता पीयूष गोस्वामी, पवन विश्वकर्मा, लक्की यादव, राकेश केवट, गोलू केवट, सोनू राव, जय साहू, हीरेश यादव द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। यह जानकारी दीपक वैष्णव के द्वारा दी गई है।