Chhattisgarh

सत्ता के नशे में चूर भाजपाई भूले अपनी मर्यादा.. जावेद खान

सत्ता के नशे में चूर भाजपाई भूले अपनी मर्यादा.. जावेद खान

सत्ता के नशे में चूर भाजपाई भूले अपनी मर्यादा.. जावेद खान

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) शहर के हृदय स्थल हाता ग्राउंड के आहते से लगे चार दिवारी के पीछे गली रोड पर भाजपा के प्रचार सामग्रियों को बेतरतीब रख दिया गया , जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के कमल निशान से संबंधित प्रचार सामग्री थे , स्थानीय जनप्रतिनिधि नेताओ को इस पर संज्ञान लेकर सख्त एक्शन लेनी चाहिए,प्रचार सामग्रियों को इस प्रकार अवस्थित ढंग से बीच शहर मध्य ग्राउंड में फेंक देना विरोधियों को चुटकी लेने का अवसर दिया है. इस पर कांग्रेस के नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता सत्ता के नशे मे इतने मदहोश नजर आ रहे हैं  ,कि वे अपने पार्टी के प्रचार और प्रधानमंत्री से संबंधित प्रचार सामग्रियों का अपमान कर अपनी शाबासी और काबिलियत दर्शा रहे हैं..
इस संबंध में नगर अध्यक्ष भाजपा के सुरेश गुप्ता ने .कहा कि यह जांच का विषय है कि किसने इसे वहां रखा और क्यों रखा ???

यह भी पढ़े:-  Govt Job: 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी चाहिए तो जान लें ये वैकेंसी, मौका सिर्फ 8 मार्च तक

वही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने भाजपाइयों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा इस बात का दंभ भरती और कहती हैं वे अनुशासित पार्टी है…

क्या यही है इनका अनुशासन …भाजपा के निशान कमल फूल जिसे माता लक्ष्मी सहित देवी देवताओं को अर्पित किया जाता है .. उसका इस प्रकार अपमान.. आवाजाही रोड पर प्रकार फेका जाना.. अशोभनीय है. चाहे कोई भी दल हो इसकी निंदा की जानी चाहिए

यह भी पढ़े:-  खाने में रिफाइंड तेल का इस्तेमाल है ज़हर समान, देता है इन गंभीर बीमारियों को न्योता; तुरंत करें किचन से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *