
जगदलपुर inn24..धरमपुरा में आयोजित भागवत कथा के अवसर पर संसदीय सचिव विधायक रेख चंद जैन ने कहा कि वर्तमान समय में जब लोग अपने जीवन यापन की आपाधापी में आध्यात्मिकता से दूर होते जा रहे हैं भागवत कथा मन की शांति एवं जीवन को नई दिशा देता है भागवत कथा हमें एक अच्छी जीवन जीने की शिक्षा देता है भागवत कथा जीवन के बड़े से बड़े परेशानियों का भी सामान्य हल देता है उन्होंने कहा की श्रीमद्भागवत कथा जीवन प्रबंधन का मंत्र है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा मौजूद रहे