Chhattisgarh

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पंचायत कावापाल एवं तिरिया को मेला मंडई आयोजन हेतु सौंपा एक एक लाख रुपए का चेक

प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर एन एम डी सी के सामाजिक नैगमिक दायित्व ( सी एस आर ) के तहत प्रदान की गई है राशि

जगदलपुर inn24.विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हमारे आस्था के केंद्र मेला मंडई के लिए राशि आबंटित की जा रही है हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है इसी कड़ी सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र कावापाल एवं तिरिया पंचायतों को एक एक लाख रुपए प्रदान की गई है जिससे की ये ग्राम पंचायत अपने ग्राम के मेला मंडई को और भव्य रूप से मना सकें

सरपंच तिरिया श्रीमती धनमती नाग ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार के लगातार प्रयासों से आज संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच तिरिया श्रीमती धनमती नाग, सरपंच कावापाल कमलोचन कश्यप,सचिव अरुण सेठिया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *