CHAMPAChhattisgarh

  श्याम मंदिर के तेरहवें वार्षिकोत्सव के पूर्व दिवस निकली भव्य निशान यात्रा

आज स्थापना दिवस पर होगा भंडारे व भजन संध्या का आयोजन

चांपा- श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय मोदी चौक एनीकट मार्ग स्थित खाटू वाले श्याम प्रभु के मंदिर का तेरहवां वार्षिकोत्सव गुरूवार 9 मई को धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के प्रथम दिवस बुधवार 8 मई को स्टेशन रोड स्थित ओम सिटी परिसर से सायं 6 बजे श्याम भक्त महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा निकाली गई निशान यात्रा निकाले जाने के पंडित भोला शर्मा द्वारा परिसर में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में राम भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना श्याम बाबा सेवा समिति के पदाधिकारियों से सम्पन्न कराई गई। इसके बाद बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा नगर में निकाली गई। ओम सिटी परिसर से प्रारंभ निशान यात्रा लायंस चौक, थाना चौक, रानी रोड, कदंब चौक, समलेश्वरी चौक, सदर बाजार, डोंगाघाट चौक से बजरंग छबिगृह होते हुए सायं श्याम मंदिर पहुंची। यहां सभी निशान यात्रियों ने श्री श्याम प्रभु के मंदिर में निशान अर्पित किए। सभी निशान यात्रियों के लिए श्याम बाबा सेवा समिति की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। मार्ग में लायंस चौक के पास मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला स्पंदन शाखा द्वारा, थाने के समक्ष अशोक अग्रवाल एवं परिवार द्वारा, कदंब चौक में प्रहलाद मोदी एवं परिवार द्वारा तथा सदर बाजार में जालान परिवार द्वारा निशान यात्रियों का स्वागत शर्बत, कोल्ड ड्रिक्स तथा जलपान आदि से स्वागत किया गया। निशान यात्रा के प्रारंभ होने के दौरान ओम सिटी परिसर में बाजोरिया फाउंडेशन की ओर से शैलेश बाजोरिया द्वारा सभी निशान यात्रियों के लिए बादाम शर्बत की व्यवस्था की गई। निशान यात्रा में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक रामनारायण मोदी, सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उदयराम शर्मा, शैलेश शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश केडिया, सचिव अंकित मोदी , राज अग्रवाल सहित शिव मोदी, विशंभर अग्रवाल, दिनेश मोदी, आशीष अग्रवाल, शीतल केडिया, श्याम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, पवन अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में श्याम भक्त महिलाएं, पुरूष तथा बच्चे शामिल हुए। स्थानीय श्री श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय मोदी चौक एनीकट मार्ग स्थित खाटू वाले श्याम प्रभु के मंदिर का तेरहवां वार्षिकोत्सव गुरुवार 9 मई को धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनेगा। यह जानकारी देते हुए श्याम बाबा सेवा समिति के संरक्षकगण रामनारायण मोदी, सुनील अवावाल, अध्यक्ष योगेश अवावाल, सचिव अंकित मोदी तथा कोषाध्यक्ष किशोर मोदी ने बताया कि श्याम मंदिर चांपा का तेरहवां वार्षिकोत्सव 9 मई को प्रतिवर्षांनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनेगा। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत प्रथम दिन 8 मई को सायं 6 बजे स्टेशन रोड स्थित ओम सिटी परिसर से श्याम मंदिर तक श्याम भक्तों द्वारा भव्य एवं विशाल निशान यात्रा निकाली गई। वार्षिकोत्सव के द्वितीय एवं अंतिम दिन सुबह से श्याम मंदिर में पूजा- अर्चना के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस दिन सायं 7 बजे से डिडवानिया कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित कुश वाटिका में मध्य श्याम दरबार के साथ छप्पन भोग एवं श्यांम भंडारा सहित देश के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक जोड़ी कोलकाता के शुभम-रूपम, कानपुर की कोमल तिवारी के अलावा रायपुर के सुरेश राजस्थानी द्वारा एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *