शादी कर नहीं तो… लड़की की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी, 2 साल तक आरोपी चला फरार, जानिए फिर कहां से घसीट लाई पुलिस…
बिलासपुर. सोशल मीडिया में युवती की फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 2 साल बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि, पीड़िता ने 5 मई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नियाज खान निवासी बैकुण्ठपुर कोरिया के साथ करीब 3-4 साल से जान पहचान है. दोनों मोबाइल से बातचीत करते थे. इस बीच नियाज खान इसकी कई प्राइवेट फोटो, स्क्रीन शॉट अपने पास रखा है, जिसको लेकर वह धमकी देता था कि मेरे साथ शादी कर नहीं तो तुम्हारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी लेकिन आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था.
वहीं, पतासाजी में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि, आरोपी कोरिया में रह रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी नियाज खान को कोरिया से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.