Chhattisgarh

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी  की  जयंती राज्य में बड़े धूमधाम से मनाया गया

Hari verma

Bilaspur16.082024 वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी  की   जयंती16 अगस्त को मनाया गया वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी  के जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में आयोजन किया गया मुंगेली जिले के पथरिया में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी  के जयंती पर भव्य आयोजन किया गया तत्पश्चात जुनवानी  में  वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी  के मूर्ति  पर  माल्यार्पण किया गया फिर  रैली बिलासपुर के लिए निकली सडक मार्ग पर सरगांव में स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मूर्ति  पर  माल्यार्पण किया गया फिर रैली बिल्हा होते  हुवे बिलासपुर के तिफरा में आयोजन स्थल पर पहुचा जहा बड़े स्तर पर  समाज के लोग एकत्रित थे कार्यक्रम की सुरवात वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के छायाचित्र  पर माल्यार्पण कर  कार्यक्रम आरभ किया गया मंच पर आसीन  प्रदेश  के विभिन्न जिलो से आये समाज के संगठन प्रभारियो का स्वागत किया गया

जिला पंचायत अध्यक्ष जगेस्वारी वर्मा ने  वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी  की जीवनी पर  प्रकाश डाला और उनके साहास एवम बहादुरी का समाज के लोगो में जोश भरा !

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा ने भी अपना वक्तव्य रखा उन्होंने समाज के महा पुरुषो का उदहरंण देकर समाज के यूवाओ प्रदेस व् देस के विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया

कार्यक्रम का संचालन विस्वानाथ राजपूत व् आभार प्रकट रामनाथ वर्मा ने किया ,

कार्यकम पूर्ण होने के पश्चात देवकीनंदन  चौक स्थित मूर्ति पर फुल माला चढ़ाकर आरती किया गया कार्यक्रम में समाज के पुरुष एवम महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित हुवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *