Chhattisgarh

मंगला चौक वंदना मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में होगी गांधी जयंती पर स्वास्थ्य शिविर

बिलासपुर। मंगला चौक सीएलसी प्लाजा के पीछे वंदना मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयेजन किया गया है।
सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में एमडी मेडिसिन सीनियर कंसलटिंग फिजिशियन डॉ चंद्रशेखर उइके व एमएस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ वरुण सिंह परामर्श व चिकित्सा सेवा देंगे।
इस शिविर में डॉक्टर परामर्श के साथ 7000/ की जांच मात्र 300/ के पंजीयन पर होगी जिसमें खाली पेट शुगर की जांच खाने के बाद शुगर की जांच, 3 महीने की शुगर की जांच HbA1c, थायराइड की जांच, लिपिड प्रोफाइल की जांच ,हृदय की जांच ,किडनी की जांच,फैटी लीवर की जांच, फेफड़ों की जांच, डायबिटिक न्यूरोपैथि पैरों के नसों की जांच, आंखों के परदे की जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड आदि टेस्ट जांच किया जाएगा तथा डॉक्टर की पुरानी पर्ची अपने साथ अवश्य लाने की आवश्यकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *