बिलासपुर जिला अध्यक्ष(इंटक) का शपथ ग्रहण समारोह 27 अक्टूबर को श्री जे के राठौर जी मनोनीत
BILASPUR *बिलासपुर जिला अध्यक्ष(इंटक) का शपथ ग्रहण समारोह 27 अक्टूबर को*
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की छ ग प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय सिंह जी द्वारा भिलाई में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जिला बिलासपुर के इंटक यूनियन अध्यक्ष के रूप में श्री जे के राठौर जी को मनोनीत किया गया है।श्री राठौर इससे पहले एनटीपीसी सीपत में महासचिव पद पर कार्यरत थे।
आज का यह पत्रकार वार्ता इसी परीपेक्ष में आमंत्रित किया गया था। आज के इस सम्मेलन में इंटक सीपत के मजदूर यूनियन अध्यक्ष मजदूर यूनियन इंटर के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह धुरी , मजदूर यूनियन इंटक के कोषाध्यक्ष श्रीमति पूजा प्रजापति रजनी परिहार शिवकुमारी सोनी निक्की रजक उपस्थित रहें बैठक में 27 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा तैयार किया गया।और सभी पत्रकार बंधुओ को उक्त कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया गया।