Chhattisgarh

राबर्ट्सगंज से सपा के छोटेलाल खरवार जीते, NDA को झटका सपा के राष्ट्रीय सचिव तनवीर अहमद की रही अहम भूमिका

 

भागवत दीवान

 

 

राबर्ट्सगंज से रिंकी कोल और छोटेलाल खरवार में मुकाबला 

 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र – राबर्ट्सगंज सीट पर सपा से छोटेलाल खरवार 123554 मतों से चुनाव जीत गए हैं. उन्‍होंने अपना दल की -एस की रिंकी कोल को चुनाव हरा दिया है. एनडीए को यहां पर झटका लगा है. छोटेलाल खरवार को 446370 मत और 322816 मत मिले हैं. राबर्ट्सगंज का औपचारिक नाम सोनभद्र है. यह उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिले में एक शहर है. सोनभद्र जिले का गठन 4

 

मार्च 1989 को मिर्जापुर जनपद के दक्षिणी हिस्से को अलग करके बनाया गया. सोन, कर्मनाशा, चंद्रप्रभा, रिहंद, रेणू, घग्गर इत्यादि नदियां इसके ग्रामीण इलाकों से होकर बहती हैं. इस शहर का नामकरण ब्रिटिश-राज में अंग्रेजी सेना के फिल्ड मार्शल फ्रेडरिक रॉबर्ट के नाम पर हुआ था. रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें- घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा सुरक्षित, दुद्धी और चकिया शामिल हैं. सोनभद्र नदी की सीमाएं 4 राज्यों-बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगती हैं. यह जिला आदिवासी बहुल है. इसमें कई जनजातियां रहती हैं. जो आजीविका के लिए अपने परंपरागत धंधों पर निर्भर है. राष्ट्रीय सचिव तनवीर अहमद मल्लिक का रॉबर्ट्सगंज लोकसभा केआदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण भाजपा के गढ़ को ढहाने में अहम भूमिका रही है। जिन्हें सपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विशेष जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *