“रक्तदान महादान” रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये-अमर झा

 

जगदलपुर inn24.सामाजिक कार्यकर्ता अमर झा ने 14 जून रक्तदान दिवस के अवसर पर शहर के समस्त स्वस्थ नागरिकों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर रक्तदान कर मरीजो की सेवा करे-रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान ही जीवन दान है,, दुसरो की मदद करना ही हमारा पहला कर्तव्य है-जगदलपुर सहित बस्तर जिले में शिक्षा एवम जागरूकता के कारण रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है जिसके कारण दूर-दराज से आये ग्रामीण मरीजो को बहुत सुविधा मिली,, अमर झा द्वारा साल 2006 से ही लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा लगभग 39 बार रक्तदान किया जा चुका है एवम हजारों जरूरतमंद मरीजो को अन्य रक्तदाताओं के माध्यम से भी रक्तदान करवाया जा चुका है, अमर झा ने रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार प्रकट करते हुए अन्य लोगो को भी रक्तदान करने का आवाहन किया ताकि रक्त की कमी से कोई असमय काल के गाल में न् समा सके,, रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नही पहुंचता,, 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है,बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, जिनमे रक्तदाता का वजन 45 कि.ग्रा. से ऊपर हो,,एवम मिर्गी,पीलिया,या कोई अन्य संक्रमित बीमारी न् हो,रक्तदान से पहले हल्का नाश्ता जरूरी है साथ ही रक्तदान के बाद 2 घण्टे तक कोई भारी काम नही करना चाहिये, रक्तदान के 3 घंटे के अंतराल में हैवी डाइट ले,ज्यादा से ज्यादा फल और जूस आहार में ले,रक्तदान के बाद धूम्रपान नही करना चाहिए,रक्तदान के तुरंत बाद चहलकदमी न करे शरीर मे खून के संचार को सामान्य होने देना चाहिये…
प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति 3-4 माह के अंतराल में रक्तदान कर सकते है,,रक्तदान से रक्तदातो को भी कई फायदे होते है,नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर ठीक बना रहता है। दिल की बीमारियों, विशेष प्रकार के कैंसर जैसे लिवर कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
कई मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें रक्त देना जरूरी होता है। गंभीर दुर्घटनाओं के मामले में, गर्भावस्था की जटिलता के दौरान महिलाओं को रक्त की ज़रूरत होती है। रक्त दान के द्वारा इन मरीज़ों को नया जीवन दिया जा सकता है।रक्त दान करने से आपके मन में संतोष की भावना आती है, आप महसूस करते हैं कि आपने किसी को जीवन जीवन में मदद की है। इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है औेर आपके स्वास्थ्य में सुधार आता है। रक्त दान लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है, सामुदायिक भावना को बढ़ावा देता है, रक्तदान कर आप अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं, इससे रक्त की आपूर्ति को बढ़ाने में मदद मिलती है। लोगों को ज़रूरत के समय रक्त मिलना आसान हो जाता है।

कुल मिलाकर रक्तदान दूसरों की मदद करने का सुरक्षित तरीका है। इससे न सिर्फ आपके स्वास्थ्य में भी सुधार आता है बल्कि समाज पर भी सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *