Chhattisgarh

वीर सावरकर, भगतसिंह, सिविल लाइन वार्ड के बूथ में सुनी मन की बात, लाभार्थियों का किया सम्मान

Ravindra Das

 

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड के प्रसारण को वीर सावरकर, भगत सिंह एवं सिविल लाइन वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर सुना। कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया।

वीर सावरकर, भगतसिंह, सिविल लाइन के बूथ क्रमांक 144, 146, 152, 151, 148, 150 में मन की बात कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण का आयोजन किया गया था। सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड वासियों के साथ मन की बात का श्रवण किया। बूथ के अतिथि नरेंद्र पाणिग्राही ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ देशवासियों से सीधे बात करते हैं और केन्द्र सरकार के कार्यो से अवगत कराते हुये देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश भी देते हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता जनार्दन को मिले, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कैसे विकास की मुख्य धारा में जुड़ सके, ऐसा प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रत्येक नागरिक को करना चाहिये।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी रेखा डिग्रस्कर, सुरेखा साहू, हेमकुमारी विशाल, गोरी प्रतिभा, पंचोबाई पटेल, झुनू बिसोई, रस्मिता बसोई, हिना खातुम्, सरिता यादव, गुलापी साहू,नीलावती साहू, उर्मिला साहू,पूजा साहू, राजू यादव का सम्मान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूपसे बूथ में मन की बात कार्यक्रम के अतिथि नरेंद्र पाणिग्राही, विपिन मालवीय, पूर्व पार्षद राणा घोष, पार्षद रीना घोष, बूथ अध्यक्ष गजेंद्र साहू, राकेश बिसोई, मणि विक्रम, सचिव हेमंत तिवारी, विनायक बेहरा, मन की बात प्रमुख सुनीता यादव, समाज प्रमुख समीर गिरी, बीएलओ2, पुजा साहू, वाट्सअप ग्रुप मीना साहू, सदस्य हिना खातुम्, उर्मिला साहू, अंजू बक्शी, गुलाबी साहू, पूर्वी सावंत, पदमनी गिरी, जेमा साहू, वरिष्ट दशरी सहित वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *