मनुष्य के जीवन में सुख और दुख आते जाते रहते हैं -राजेश्री महन्त जी
एक दिवसीय प्रवास में अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अध्यक्ष गौ सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एक दिवसीय प्रवास में अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 मार्च को राजेश्री महन्त जी महाराज सुबह 9:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर ग्राम हिर्मी, जिला रायपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।दोपहर 1:00 बजे पुनः शिवरीनारायण पहुंचकर अपरान्ह 3:00 जांजगीर के लिए रवाना हो करके शाम4:00 बजे अग्रसेन भवन नैला में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए,
कथा श्रवण के पश्चात उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां कहीं भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है महाराज श्री मुझे आशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित हो जाते हैं उनकी हम पर बड़ी कृपा है। उनके पवित्र चरण रज पड़ने से यह कार्यक्रम पूर्णत: सफल हुआ है! इसके पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज चांपा में सोनी एवं अग्रवाल परिवार व नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम सिऊड़ में पांडे परिवार तथा ग्राम गिद्धा पहुंचकर श्री ज्ञानेश शर्मा जी के यहां शोक संतप्त परिवार से मिले।
उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आशीर्वचन स्वरूप कहा कि मनुष्य के जीवन में सुख और दु:ख छांव और धूप की तरह आते जाते रहते हैं ।
आदरणीय माता जी जब तक स्वस्थ थीं, शिवरीनारायण मठ मंदिर पहुंचकर वहां के अनेक कार्यक्रम में शामिल होती थीं। दुख की इस घड़ी में भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति एवं सामर्थ्य प्रदान करें, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं यह संस्कारित परिवार है अपने पूर्वजों के बताए हुए मार्ग पर चलते रहेंगे। जन्म के पश्चात मृत्यु और मृत्यु के पश्चात पुनः जन्म यही इस जीवन का सत्य है। भगवान उन्हें इस धरा -धाम के आवागमन से पृथक रखें यही प्रार्थना है! राजेश्री महन्त जी महाराज रात्रि 11:00 बजे रायपुर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए 12 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ हुआ। इन सभी कार्यक्रम में उनके साथ छत्तीसगढ़ श्रम मंडल के सदस्य हर प्रसाद साहू, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, गोपाल अग्रवाल, देव कुमार पांडे, तथा अन्य स्थानों पर राजेश अग्रवाल, किशन सोनी, नगर कांग्रेस कमेटी चांपा के अध्यक्ष सुनील साधवानी, सुनील सोनी, नागेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश देवांगन, विनोद तिवारी, पंकज शुक्ला, मोहम्मद अली, शैलेश शर्मा, अनिल सोनी, शैलेंद्र अग्रवाल, शशिभूषण सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव के अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधि गण व पुलिस प्रशासन के लोग विभिन्न स्थानों पर उपस्थित थे!