AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTrending News

महंगाई की मार.. सांची ने बढ़ाए अपने सभी प्रोडक्ट्स के दाम, दूध प्रोडक्ट में 25% तक की बढ़ोतरी

गर्मी शुरू होने के पहले जनता पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ सांची ने कुछ दिन पहले अपने सांची दूध के अलग-अलग वेरिएंट के दामों में इजाफा किए था। अब दूध के अलावा अन्य उत्पादों की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं।

ग्राहकों को अब सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही शनिवार से 12 रुपये की जगह 15 रुपये में मिलेगा। इसके दाम में तीन रुपये की वृद्धि कर दी है। इसी तरह सांची पनीर, पेड़े के दामों में भी वृद्धि लागू की गई है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने इसके पहले सांची के दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी। अब अन्‍य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। 250 ग्राम सांची पेड़े का पैकेट अब 105 रु में मिलेगा। पनीर का 200 ग्राम का पैकेट 90 रु में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा।

वहीं सादे दही का 500 ML का पैकेट 55 रु में मिलेगा, जबकि सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये की जगह 30 में मिलेगी। हालांकि कुछ उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। दाम में वृद्धि किए जाने से उपभोक्ता नाराज हैं तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *