AAj Tak Ki khabarBILASPUR NEWSChhattisgarhExclusive

भ्रष्टाचार / दो दुकड़ा हुआ पुल, कोटा रतनपुर मार्ग हुआ बंद…

106 करोड़ की सड़क लेकिन पुलिया बनाने के बजाय पुरानी पर चढ़ा दिया डामर... यही बीच से दो-टुकड़े

बिलासपुर न्यूज – लोरमी से रतनपुर के बीच 50 किमी सड़क 106 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई। इसी सड़क पर चांपी नाले की पुलिया बीते शुक्रवार को बीच से दो टुकड़े हो गई। परिणाम यह हुआ की कोटा रतनपुर मार्ग बंद हो गया। जांच में पता चला कि नई पुलिया बनानी थी, लेकिन ठेकेदार ने पुरानी पर ही डामर डाल कर रोड बना दी। पी डबल्यू डी के ईई अजय कुमार दीवान ने कहा कि प्रोजेक्ट दो साल पहले पूरा हुआ और वे अभी आए हैं। तब ठेकेदार ने तर्क दिया था कि चांपी जलाशय भरा है, इसलिए पुलिया नहीं बना सकते। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button