
भिलाई: नेशनल हाईवे पर युवक से चाकूबाजी, तीन आरोपितों ने स्कूटी सवार से विवाद के बाद मारा चाकू
भिलाई: सोमवार की रात को नेशनल हाईवे पर पावर हाउस में तीन आरोपितों ने एक युवक को चाकू मार दिया। पीड़ित युवक अपने दोस्त के साथ पावर हाउस बस स्टैंड के पास गया हुआ था। वहां से वो महिंद्रा बार की तरफ गया। जहां पर पहले से उपस्थित आरोपितों ने उससे मारपीट की। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर छावनी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गाली गलौज, चाकूबाजी, जान से मारने की धमकी और रास्ता रोकने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश बैकरी के पास शारदा पारा कैंप-2 निवासी शिकायतकर्ता शहबाज हुसैन (29) सोमवार की रात करीब 11:30 बजे अपने दोस्त इरशाद के साथ उसकी एक्टीवा से पावर हाउस बस स्टैंड गया हुआ था। वहां से वे दोनों महिंद्रा बार की तरफ गए। जहां पर आरोपित अनश, यश और एक अन्य युवक पहले से खड़े थे। तीनों आरोपितों ने स्कूटी सवार युवकों को रुकवाया।
इसके बाद आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए पीड़ित शहबाज हुसैन को चाकू मार दिया। पीड़ित के दोस्त इरशाद और प्रेम नाम के युवक ने बीच बचाव किया। इसके बाद तीनों आरोपित वहां से भाग गए। उसके दोस्तों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। छावनी पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू की है।