Chhattisgarh

भाजपा का हर घर संपर्क अभियान,, संपर्क अभियान के तहत् लाभार्थीयों ने कहा मोदी सरकार हमारी सुखदुख की सरकार..

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 166 की बैठक बुधवार को जगदलपुर विधानसभा संयोजक विद्याशरण तिवारी एवं शक्ति केंद्र की प्रभारी संग्राम सिंह राणा एवं बूथ अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शहरी क्षेत्र मे स्थित गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 166 के सचिव, बी.एल.ए.2,पंच परमेश्वर, पालक,बूथ कमेटी सहित गुरु गोविंद सिंह वार्ड 166 के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली और बूथ में रणनीति के साथ प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने कहा गया। बैठक में बस्तर लोकसभा में भाजपा को बूथ मे विजयी बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया। संपर्क अभियान के तहत लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में बात की गई।
जगदलपुर विधानसभा संयोजक विद्या शरण तिवारी ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की बदौलत ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है।बूथ कैसे मजबूत हो इस पर सभी कार्यकर्ताओं को विचार करने की जरूरत है। हर बूथ में 370 के ऊपर लीड लाना हम सभी कार्यकर्ताओं का संकल्प होना चाहिए। जिससे हमारे प्रेरणा श्रोत डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लोकसभा चुनाव में गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 166 मे बूथ पर भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता बस्तर लोकसभा में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलायेंगे, यह विश्वास सभी को है। एक-एक मतदाता तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे, बूथ को सशक्त बनायें।
गुरु गोविंद सिंह शक्ति केंद्र के प्रभारी संग्राम सिंह राणा ने कहा विधानसभा में भाजपा की जीत का श्रेय बूथ स्तर के समस्त कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं जिनके बदौलत हमारा बूथ मजबूत हुआ है।महतारी वंदन योजना से महिलाएं को जो लाभ मिल रहा है हम सबके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिसमें शौचालय निर्माण हो, आयुष्मान कार्ड बनाने की बात हो, जनधन खाता खुलवाने की बात हो, प्रधानमंत्री आवास की बात हो, हर घर पानी पहुंचाने की बात हो, घर-घर बिजली पहुंचाने की बात हो यह सब प्रधानमंत्री मोदी की देन है। जिस प्रकार विधानसभा में विजय प्राप्त हुआ था उसी तर्ज पर बूथ क्रमांक 166 पर भारी मतों से भाजपा को विजय दिलाना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व हमारे साथ है, केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिला है।
बूथ अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बूथ को और मजबूत करने की बात कही। हर घर में वॉल राइटिंग के माध्यम से कमल का फूल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की। घर घर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा हो।
बैठक में प्रमुख रूप से गोविन्द इनानी, राजेश सिंह, श्याम सुंदर बघेल,उमेश गुप्ता, पार्वती बहेर,जमुना समरथ,श्यामबती,भुने बघेल,तुलावती गोयल,शांति पटेल,फूलो,गणेशवरी, कसक,जमुना,भोलू बघेल,रामदेव, संजय,रामनाथ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *