Chhattisgarh

भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन..विधायक कार्यालय के सामने शीतल पेयजल वितरण कर श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

 

रविंद्र दास

जगदलपुर inn24…संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर पहुंचे. .रेखचंद जैन ने कहा की भक्त माता कर्मा जी की भक्ति से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है जिस तरह से माता ने छोटी उम्र से ही भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होकर जगत को आध्यात्म का मार्ग दिखाया उस पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की साहू समाज मेरा परिवार है मैं हमेशा आपके सुख दुःख में खड़ा हूं आप सभी ने मुझे विधायक जैसा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है आपको जहां भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा आपके समाज के साथ खड़ा हूं साहू समाज का बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है

 

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, पंचराज सिंह,स्वेता बघेल,बी ललिता राव, मनोनीत पार्षद हरीश साहू, अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता ईश्वर खंबारी,मिंटू कर,राजेश अहीर, राजकुमार दंडवानी, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, लोकेश सेठिया वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, विनोद कुकडे, संदीप नवले, उमेश सेठिया नगर साहू समाज की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साहू,संरक्षक अनिल हिरवानी, सुभाष गंजीर, उपाध्यक्ष हरीश साहू,विजय साहू,सरोज साहू, सचिव सतीश सरवन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू,उषा साहू, गोदावरी साहू,मीरा हिरवानी,खितेन्द्र साहू,उत्तम साहू, चन्द्र कांत साहू, घनश्याम साहू,दुलार साहू, रविन्द्र साहू,करुणा शंकर, मोतीराम साहू,वितिशा सरवन,यशोदा साहू, मोरध्वज साहू,पूनम साहू,प्रकाश साहू,भीखम साहू,मीना साहू समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *