Chhattisgarh
बेसहारा बच्चों के साथ खुशियां बांटने पहुंचे शहर के डाक्टर चायवाला .
जगदलपुर ― जहां पूरा देश दीपावली की खुशियां मनाने में लगा हुआ था तो वहां कुछ बच्चें दीपोत्सव के समय भी अंधेरे में बैठे हुए थे ,जगदलपुर शहर से लगे हुए नेगीगुड़ा में शिवानंद आश्रम में लगभग 25 बच्चे रहते है जो पूरी तरह दुसरों के दान पर आश्रित है ,भोजन ,कपड़ा और शिक्षा सब कुछ दुसरों के ही भरोसे चलता है ऐसे में जब दीपावली का त्योंहार चल रहा है तो सब अपने और अपनों का साथ खुशियां मनाने में व्यस्त थे ,इसी बीच शहर के मशहूर डॉ चायवाला अशोक जायसवाल अपने मित्र प्रकाश ठाकुर और गजेंद्र ठाकुर के साथ शिवानंद आश्रम पहुँचे , और आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाई ,उनको पटाखें और मिठाई बांटकर उनकी भी दीपावली को खुशियों से भर दिया ,सारी दुनिया जब सिर्फ अपने लिए सोचती है तो वही कुछ लोग दूसरों के लिए जीते हैं,
आश्रम के स्वामी जी का कहना है कुछ करने के लिए बहुत कुछ होना जरूरी नहीं एक कोमल हृदय ही काफी है जो अशोक जी के पास है, अशोक जायसवाल का कहना है कि जब भी समय मिलता है तो बे अपने साथियों के साथ इन बच्चों के बीच समय बिताने और उनके लिए कुछ करने जरूर आते रहेंगे।