Chhattisgarh

सक्ति के बंदोरा,अमनदुला,फगूराम सहित 12 जगहों पर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सक्ति प्रतिनिधि

सक्ति के बंदोरा,अमनदुला,फगूराम सहित 12 जगहों पर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

सक्ती  – जिले के अलग-अलग 12 जगहों में दिन में सूने मकानों से चोरी की घटना को अंजाम देने तथा जेवरात को खपाने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। खरीदार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

अपराध क्रमांक-342/2024 पर धारा-331 (3),305 (ए) बीएनएस के तहत दर्ज मामले का खुलासा हुआ है। बताया गया कि सक्ती जिले में कुछ महिनो से दिन दहाड़े सूने मकानों में लगातार चोरी की घटनाओं को अज्ञात चोरों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। ग्राम नवापारा सक्ती में भी एक सुने मकान से सोने व चांदी के जेवरात को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुश्री अकिता शर्मा के मार्गदर्शन में मामले के संदेही आरोपी विनोद वासुदेव पिता सुखी राम 32 वर्ष गाडापाली थाना उरगा जिला कोरबा , संतोष कुमार गोड पिता सफल साय गोंड 45 वर्ष वार्ड 33 रामपुर, थाना सिविल लाइन रामपुर, वेद प्रकाश वासुदेव उर्फ गोलु पिता भन प्रसाद वासुदेव उम्र 24 वर्ष ग्राम गाडापाली थाना उरगा हाल मु० मानिकपुर थाना मानिकपुर, तिलक पावले पिता रघुनंदन पावले 62 वर्ष साकिन जमगला थाना लखनपुर जिला अम्बिकापुर सरगुजा (छ०ग०) को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे बारीकी एवं मनावैज्ञानिक तरिके से पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों के द्वारा ग्राम नवापारा में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करना तथा उक्त चोरी के अलावा दिनाँक 19.07.2024 को ग्राम अचानकपुर सक्ती, दिनाँक 07. 102024 को नंदौर खुर्द, दिनाँक 26.09.2024 को ग्राम बंदोरा, दिनांक 17.10.2024 को ग्राम अमनद्‌ला, दिनाँक 12.08.2024 को ग्राम केसला, दिनोंक 16082024 को ग्राम भक्तुडेरा दिनोंक 17.09.2024 को फग्रम में तथा फग्रम में ही मिलपारा में दिनाँक 27.09.2024 को वदिनाँक 15.10.2024 को ग्राम गुजियाबोड दिनाँक 29.09.2024 को ग्राम जमडी, दिनाँक 03.10 2024 को दिन में ग्राम सेमरिया में भी चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी के सोने व गहनो को एम०पी० नगर कोरबा में आरोपी दीपक सोनी के ज्वेलरी दुकान में खपा देना बताने से मामले में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक नग साईन मोटर सायकल, एक नग राईडर मोटर सायकल, चोरी की घटना से प्राप्त रकम से खरीदा गया एक नग बुलेट मोटर सायकल, ताला तोडने में प्रयुक्त लोहे का अवजार तथा आरोपियों से चोरी की रकम 70,000- / रूपये नगद तथा चोरी का जेवरात को खरीदने वाला ज्वेलरी दीपक सोनी से चोरी के जेवरात को मेन्ट किया हुआ 45.5 ग्राम सोना तथा 8.200 ग्राम चाँदी को आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को दिनॉक 30.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *