Chhattisgarh

बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने 24 दिसम्बर को एसईसीएल गेवरा कार्यालय में तालाबंदी

कमलेश प्रजापति

बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने 24 दिसम्बर को एसईसीएल गेवरा कार्यालय में तालाबंदी, रीना अजय जायसवाल को मिल रहा विभिन्न भूविस्थापितों का समर्थन…

कोरबा – दिनांक 24 दिसंबर 2024 को भू विस्थापित बेरोजगर युवकों के रोजगार हेतु सीजीम कार्यालय गेवरा में अजय जायसवाल के नेतृत्व मे होने वाले तालाबंदी को विभिन्न भू विस्थापित संगठनों का समर्थन मिल रहा है। एसईसीएल गेवरा खदान से प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, बरभाटा, मुड़ियानार, सलोरा, पंडरीपानी, नाराईबोध, उमेंदीभाटा, केसला सभी ग्रामो में धारा 4 का प्रकाशन कर अधिग्रहण किया जाना है। भविष्य मे हजारों एकड़ जमीन से कोयला उत्खनन होना है। वर्तमान में बड़ी बड़ी ठेका कंपनियां गेवरा खदान मे नियोजित है, जिसमे हजारों की संख्या मे अन्य राज्य और अन्य जिलों के लोगो को काम पर रखा गया है। प्रभावित ग्रामो से लगभग 100 लोगो को भी नियोजित कंपनियों मे रोजगार प्राप्त नही हुआ है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत होकर एवं आंदोलन कर रोजगार की मांग की जा रही है। जानबूझ कर क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान नही किया जा रहा है जिस हेतु दिनाँक 24/12/2024 को श्रीमती रीना अजय जायसवाल जी के नेतृत्व मे भू विस्थापित बेरोजगरो को रोजगार दिलाने जनहित मे किये जा रहे आंदोलन का विभिन्न भू विस्थापित संगठनों द्वारा समर्थन किया जा रहा। गेवरा प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कल 23 दिसम्बर को बैठक बुलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *