Chhattisgarh
बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार समेत शव भी बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर कोरचोली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। मौके से बंदूक, विस्फोटक समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में अभी सर्चिंग जारी है। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से चल रही फायरिंग के दौरान एक महिला नक्सली मारी गई है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके से जवानों ने हथियार समेत दैनिक उपयोग की सामग्री और शव भी बरामद किए। जवान अभी भी जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।