बीकन स्कूल में प्रेरणा महिला मंडल ने लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन,स्कूल प्रबंधन से जताया आभार…..
कोरबा – समाज उत्थान के कार्यों में गृहणी भी अब पीछे नही हैं,अपने घर के कामकाज से समय निकाल कर वे जनहित के ऐसे कार्य कर रही हैं जिसकी चर्चा और प्रसंशा करना उतना ही आवश्यक है। हम बात कर रहें है जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर की प्रेरणा महिला मंडल को जिन्होंने बीते सोमवार को विकास नगर स्थित बीकन इंग्लिश स्कूल में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई और स्कूल प्रबंधन के साथ इस मशीन का उद्घाटन किया गया l इस पुनीत कार्य के लिए बीकन स्कूल के प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने प्रेरणा महिला मंडल की पूरी टीम को को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर से सम्मानित किए l इस कार्यक्रम में प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा सोनी उपाध्यक्ष ,मीनाक्षी शर्मा, सचिव तू लेश्वरी साहू, मंजू यादव, रूबी गुप्ता श्वेता प्रमाणिक, मंजू, शारदा जायसवाल, रेखा शर्मा ,लक्षण, मीनू साहू निक्की कौर उपस्थित थी l
बीकन स्कूल के प्रिंसिपल ए. जी.कुरियन ने प्रेरणा महिला मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रेरणा महिला मंडल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं और आगे भी प्रेरणा महिला मंडल जन कल्याणकारी कार्य करती रहे और जैसा इनके टीम का सार्थक नाम है वैसे ही सभी को इन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ताकि अन्य भी समाज में ऐसे सेवा भावी कार्य करें। प्रेरणा महिला मंडल ने मशीन देकर मशीन की उपयोगिता भी बताई गई है। मंडल की अध्यक्षा उमा सोनी ने बताया कि उनकी टीम और भी अन्य स्कूलों में जाएंगी और स्कूली बच्चों के बेहतर सुविधाओं के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी।