Bilaspur NewsChhattisgarh
बिलासपुर: सीवरेज की टंकी में गिरा नाबालिग, हालत गंभीर..
बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग सीवरेज टंकी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना पुराना पावर हाउस की है. जहां बंधवापारा सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाला आदित्य वैष्णव अपने मामा के घर घूमने आया था. इस दौरान वह सीवरेज की टंकी में गिर गया. फिलहाल लड़के को बाहर निकाल लिया गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.