बाँकी मोंगरा के कालोनियों में नही हो रही गंदगी का सफाया एसईसीएल प्रबंधन ठेकेदार पर है मेहरबान
राजू सैनी की खबर
बाँकी मोंगरा के कालोनियों में नही हो रही गंदगी का सफाया एसईसीएल प्रबंधन ठेकेदार पर है मेहरबान..
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित एसईसीएल कॉलोनी में इन दीनों साफ सफाई को लेकर ठेकेदार गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं कुछ माह पूर्व टेंडर को लेकर काफी दिक्कतों के बीच क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर एसईसीएल प्रबंधन ने ठेका तो जारी कर दिया लेकिन साफ सफाई को लेकर ठेकेदार अपनी जिम्मेदारियां से पीछे हटते नजर आ रहे हैं हम बात कर रहे हैं बाकी मोगरा के एसईसीएल कॉलोनी की गंदगी पसरी गलियों की जहां बज बजाते गंदगी नालियों में भरी हुई कचरों की है और गंदगी कचरो से बीमारियों का आदान-प्रदान होता दिख रहा है कहीं ना कहीं इन ठेकेदारों पर एसईसीएल प्रबंधन कुछ ज्यादा ही मेहरबान है इसलिए इनके हौसले इतने बुलंद है कि ठेका होने के बाद भी अपने कार्यों को सही तरीके से करते नजर नहीं आ रहे हैं कहीं ना कहीं एसईसीएल प्रबंधन इनको खुली छूट दे रखे हैं कि टेंडर प्रक्रिया सिर्फ कागजों में ही लिप्त होकर खत्म हो जाए और धरातल पर काम दिखे ही नहीं और इनका पैसा बिना काम किये ही ऐसे ही पास हो जाए अब देखने वाली बात होगी कि आगे एसईसीएल प्रबंधन इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है या फिर वही ठेकेदार की मनमानी से क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा।