बहाना था गाड़ी टेस्ट ड्राइव करना ,, मकसद थार को उड़ाना..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास). जिले में एक दिलचस्प मामला हुआ जिसमें तोकापाल ग्राम के दो ग्रामीण बालकों ने महिंद्रा शोरूम में फोन किया और कहा कि हमें महिंद्रा की थार गाड़ी खरीदनी है , जिसकी कीमत 19 लाख रुपए है,शोरूम में कहा गया कि उन्हें पहले टेस्ट ड्राइव करनी है और उसके बाद उसे खरीदनी है..
इस पर शोरूम संचालक ने अपने स्टाफ के संग थार गाड़ी भेजी , जिस पर युवकों ने पहले टेस्ट ड्राइव करने की बात कही,.. और तोकापाल से कुछ दुर एर्राकोट गॉव के पास स्टाफ को उतारकर वीडियो बनाने कहा घर पर दिखाना है ..,और गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गये ,घटना की जानकारी स्टाफ नेशोरूम में बताई औरथाने में मामलादर्ज किया जिस पर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने तत्काल कार्रवाई कर गाड़ी की पताशाजी की और ढूंढ निकाला,आरोपी बालकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया ..मामले की जानकारी एएसपी महेश्वर नाग ने दिए..