Chhattisgarh

बस्तर जिला के हिमांशु नायक ने अपने पदार्पण मैच में जड़ा शतक

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास )छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 वनडे मुकाबले का पहला मैच शनिवार को बस्तर जिला विरुद्ध धमतरी जिला के टीमों के मध्य कांकेर जिला स्थित नया ग्राउंड में खेला गया। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बस्तर जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने बताया कि सी.एस.सी.एस. द्वारा आयोजित अंडर_19 वनडे प्रतियोगिता मे बस्तर जिला क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हिमांशु नायक ने धमतरी जिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपने पदार्पण मैच में ही शानदार शतक जड़ा और अपने टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शनिवार को कांकेर जिले में आयोजित धमतरी जिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेले गए प्रतियोगिता के पहले मैच में बस्तर जिला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बस्तर जिला टीम के सलामी बल्लेबाज हिमांशु नायक एवं आदित्य गुहा मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे दोनो ने पहले विकेट के लिए शानदार रिकार्ड तोड़ 156 रनों की साझेदारी की, बस्तर टीम का पहला विकेट कप्तान आदित्य गुहा जिन्होंने ने शानदार 9 चौके की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए दूसरे छोर से हिमांशु नायक जो बस्तर जिला के लिये अंडर 19 वनडे मैच अपना पहला मैच खेल रहे, अपना पदार्पण मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 गेदों पर शानदार 110 रन बनाकर आउट हुए, निचले क्रम में आदित्य कोर्राम 26 रन आदित्य सिंह 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 273 रनों तक पहुचाया। बस्तर टीम के आयुष बारला ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए और सिद्धार्थ झा ने 2 विकेट लिये।
मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धमतरी की पूरी टीम केवल 30 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी धमतरी के लिये केश कुमार ने 35 रन और गोवर्धन ने 19 रनों का योगदान दिया। इस्तरह से बस्तर जिला क्रिकेट टीम ने धमतरी जिला क्रिकेट टीम को 162 रनों से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *