Chhattisgarh

बंदोरा उच्च. माध्य. विद्यालय में पं. नेहरू का जन्मदिवस पर खेल स्पर्धाओं का हुआ आयोजन…

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 135 वें जयंती के अवसर पर सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदोरा में बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। शाला के प्रभारी प्राचार्य चंद्र शेखर पटेल ने बताया कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को हर साल विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। इस साल भी बाल महोत्सव के रूप में यह दिवस बच्चों के सम्मान में आयोजित है। इस मौके पर हायर सेकंडरी और हाय स्कूल स्तर पर बच्चों के लिए अलग अलग वर्ग में कुर्सी दौड़, 100 मीटर की दौड़ स्लो साइकिल दौड़, रंगोली व पेंटिंग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से खुशहाल सिदार, हरीश कर्ष कक्षा 10वीं से राजकमल,अनिकेत गवेल कक्षा 9वीं से अमन रत्नाकर, करण सिदार, केशव रत्नाकर जगदीश वैष्णव राकेश गवेल धनेश्वर बंजारे कक्षा 11वी से और शिव गवेल, देव कर्ष, न्यू हैडन, कक्षा बारहवीं से रहे । बालिका वर्ग में गरिमा सिदार कक्षा 9वीं से आरती यादव, शांतनु सिदार, सुष्मिता सिदार दीप्ति सिदार कक्षा 10वीं से जय भारती, पिंकी बरेठ, प्रीति सिदार, रानी सिदार, रोशनी यादव, सुष्मिता सिदार, छाया सिदार कक्षा 11वीं से भाग लिए। कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग से कक्षा 9वीं से वैभव कमलेश, बंटी, राज कमल हितेश, दिलेश्वर कक्षा 10वी से युगेश्वर कक्षा 11वीं से मधुसूदन और कक्षा 12वी से कृष्णा कुमार, भावेश बरेठ ,साहिल, सुनील, कविदास ने भाग लिया। बालिका वर्ग में जानवी, डिंपल गवेल, नेहा, कृति, संजना कक्षा 10वी से आयुषी, निशा, पूनम, शालिनी, स्नेहा, सविता प्रतिभागी रही। रस्सी कूद में कक्षा 10वी से भावेश रात्रे, सुमित, तुषार, कक्षा 11वी से और कक्षा 12 वीं से कृष्णा कुमार चंद्रा रहे वही बालिका वर्ग में दिव्या, चांदनी, लक्ष्मीन, नीलिमा, ज्योति, गरिमा, सावित्री चंद्रा, छाया सिदार, रोशनी यादव, रीना प्रीति सुष्मिता और ऋषिता सिदार ने भाग लिया।

रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता में नंदिनी, रूपा, रागिनी, भावेश, मुस्कान, और श्वेता बरेठ, तुलसी पुष्पलता और नम्रता ने भाग लिया।

इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से बच्चों के लिए प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित पटेल व बीडीसी लालू प्रसाद गवेल सहित प्रबुद्धजनों सहित अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।‌ इन स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य लालू गबेल तथा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अमित पटेल ने कहा की इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होती है इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से शिक्षकों में रूपलाल भारद्वाज, डी पी पटेल, जी एस साहू, अशोक धीरहे, रेवती रमन साहू, श्याम कुमार लहरें, दीप सिंह बघेल, धर्मेन्द्र पैकरा, केवरा सिदार, पुष्पेंद्र कुमार सिदार, नीरज कुमार निर्मलकर, हेम प्रभा गर्ग , बृजेश शर्मा, पंकज शर्मा, किशन लाल चंद्राकार के अलावा गैर शिक्षकीय स्टाफ से सेवक दास महंत, हिमांशु भास्कर, मानस विश्वकर्मा, व्यायाम शिक्षिका रितु सिंह की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *