AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

प्रभारी प्राचार्य,शिक्षक को यथावत रखने कि मांग,छात्र-छात्राओं ने 3 दिन का दिया समय

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

हसौद :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने कि मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने आज डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं,वहीं 3 दिनों में इसपर उचित कार्यवाही नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन कि बात कहीं हैं।

गौरतलब हो कि सक्ती डीईओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद रात्रे (व्याख्यात जीव विज्ञान) और शिक्षक रोहित साहू (विज्ञान सहायक) को उनके मुल पदस्थापना से हटाकर प्रभारी प्राचार्य को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हसौद और शिक्षक को शासकीय हाईस्कूल चिस्दा स्थानतरण कर दिया है।इसकी जानकारी आज जब छात्र-छात्राओं को हुई तो उन्हें अपनी पढाई प्रभावित होने कि चिंता सताने लगे जिससे आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे।

छात्रों ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद रात्रे,शिक्षक रोहित साहू के पढाई से वह संतुष्ट हैं,अब अचानक उनके हटाये जाने से हमारा पढाई प्रभावित होगा,इसलिए आज कलेक्टर,डीईओ को ज्ञापन सौंप कर उन्हें यथावत रखने कि मांग कि है अगर 3 दिनों के अंतर्गत उचित कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

राजनितिक दबाव से हटाये गये प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक,बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

वहीं नाम नही छापने कि शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दवाब में प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को हटाया जा रहा है,दरअसल कुछ महीने पहले विघालय के ही कुछ बच्चों द्वारा CCTV में तोड़फोड़ किया गया था,जिसमें एक छुटभैये नेता का बेटा भी शामिल था,जिसकी जानकारी प्रभारी प्राचार्य को होने पर तोड़फोड़ करने वाले छात्रों और उसके अभिभावक को विघालय बुलाकर सख्त हिदायत दिया था,तब भविष्य में इसतरह कि गलती नहीं करने का बात उनके द्वारा कही गई यह सब बात छुटभैये नेता को नगवर गुंजरी और कुछ बच्चों को ढाल बनाकर प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक कि पढाई नहीं कराने कि झुठी शिकायत करा दी और अपने राजनीति का पहुंच दिखाकर उनको यहां से हटवाने का आदेश भी जारी करा दिया,अब बाकी बच्चों को अपने भविष्य कि चिंता सता रही है उन्हे जैसे ही इसकी जानकारी लगी छात्र-छात्राओं ने डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर स्थानतरण में रोक लगाने कि मांग कि है ताकि सुचारू रूप से पढाई पूरी हो सके।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है,इसपर विधिवत कार्यवाही करके शिक्षकों कि व्यवस्था कि जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *